आगरा। बसपा सुप्रीमो मायावती की जनसभा में एक हजार से अधिक लोगों की भीड़ आने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे में बसपा के जिला अध्यक्ष को भी नामजद किया गया है।
2 फरवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती आगरा के कोठी मीना बाजार पार्क में जनसभा करने के लिए आई थीं। जनसभा के लिए एक हजार लोगों की भीड़ जुटने की अनुमति दी गई थी। जनसभा में एक हजार से ऊपर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया। मामले में शाहगंज थाना पुलिस ने कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन और लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।