आगरा। इस बार के दीक्षांत समारोह की गोल्डन गर्ल केडी मेडिकल कॉलेज मथुरा की प्रिया बनीं हैं। गुरुवार को मेडल सूची जारी होने पर उनके नाम की घोषणा हुई। इधर केडी मेडिकल कॉलेज की छात्रा को सर्वाधिक मेडल मिलने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में मायूसी छाई हुई है। इसके पीछे कारण यह है कि अधिकांश तौर पर एसएन मेडिकल कॉलेज की छात्रा को ही सर्वाधिक मेडल पूर्व में मिलते रहे हैं।
29 मार्च को विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह है। दीक्षांत समारोह के लिए तेजी से तैयारियां चल रही हैं। दीक्षांत समारोह की तिथि की घोषणा होने के बाद सर्वाधिक मेडल मिलने वाले मेधावी के नाम का इंतजार किया जा रहा था। पीआरओ प्रोफेसर प्रदीप श्रीधर ने बताया कि केडी कॉलेज मथुरा की प्रिया को सर्वाधिक सात गोल्ड मेडल मिल रहे हैं।
मेडल चयन समिति के प्रभारी प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया दीक्षांत समारोह में 162 मेडल दिए जा रहे हैं। इसमें 100 छात्राओं व 22 छात्रों को गोल्ड और 29 छात्राओं व 11 छात्रों को सिल्वर मेडल दिया जा रहा है। इस बार भी मेडल पाने वालों में छात्रों के सापेक्ष छात्राओं की संख्या ज्यादा है। प्रोफेसर श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि मेडल की सूची वेबसाइट पर डाल दी गई है। अगर किसी छात्र को कोई आपत्ति दर्ज करानी है तो वह दर्ज करा सकते हैं।