अगरा। थाना एत्माउद्दौला पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से चोरी किए हुए कई वाहन बरामद हुए हैं।
इंस्पेक्टर एत्माद्दौला सत्यदेव शर्मा को सूचना मिली कि भाटिया पेट्रोल पंप के पास दो शातिर वाहन चोर आने वाले हैं। इंस्पेक्टर ने जाल बिछाकर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम दशरथ जाटव और योगेश कुमार जाटव निवासी एत्मादपुर बताए। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर चोरी के 6 वाहन बरामद किए हैं। वहीं उनके पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है।