आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक रिसोर्ट से दूल्हे के पिता का बैग चोरी हो गया है। बैग में एक लाख रुपये नगद और 19 लाख रुपये के आभूषण थे। पुलिस बैग चोरी करने वाले की तलाश में जुटी हुई है।
एटा निवासी विनोद कुमार अपने बेटे की बरात लेकर शुक्रवार को मधु रिसोर्ट में आए थे। देर रात वह रिश्तेदारों को विदा करने के लिए गेट पर आए थे। बैग उन्होंने रिसेप्शन पर रख दिया था। किसी शातिर ने उनका बैग चोरी कर दिया। विनोद का कहना है कि बैग में एक लाख नगद और 19 लाख रुपये के आभूषण रखे हुए थे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। विनोद ने रिसोर्ट के ही मालिक और कर्मचारियों पर चोरी का आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा बैग की तलाश की जा रही है।