आगरा। अभिनेत्री कंगना रनौत के केस में अब दो अप्रैल को सुनवाई होगी। मंगलवार को उनके केस में सुनवाई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की महिला अधिवक्ता इस बार कोर्ट में नहीं आईं। कंगना रनौत की तरफ से उनके स्थानीय अधिवक्ता कोर्ट पहुंचे। अब अगली सुनवाई दो अप्रैल को होगी।
अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने 11 सितंबर 2024 को स्पेशल कोर्ट, एमपीएमएलए के समक्ष प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया था। आरोप लगाया था कि 26 अगस्त 2024 को कंगना रनौत द्वारा दिल्ली बार्डर पर धरने पर बैठे किसानों के लिए अभद्र बयान दिया गया था। इसके बाद 17 नवंबर 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांत का मजाक उड़ाते हुए ‘गाल पर चांटा खाने से भीख मिलती आजादी नहीं’ बयान दिया था। मामले में स्पेशल कोर्ट एमपी-एमएलए में सुनवाई चल रही है। पिछली सुनवाई पर कंगना रनौत की तरफ से सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता अनुश्री ने कोर्ट में अपना वकालतनामा दाखिल किया था और जवाब के लिए समय मांगा था। उन्होंने कहा था कि कंगना के बयान दर्ज करने के लिए कोर्ट समय दे। जिस पर कोर्ट ने 18 मार्च की तिथि सुनवाई के लिए नियत की थी। आज सुनवाई के दौरान स्थानीय अधिवक्ता दौलत सिंह कंगना की ओर से उपस्थित हुए। उन्होंने जवाब देने के लिए कोर्ट से समय मांगा।