आगरा। मंगलवार को एमजी रोड पर तनिष्क के नए शोरूम का शुभारंभ हो गया है। जल्द ही तनिष्क का नया साड़ी शोरूम भी खुलेगा।
टाइटन कंपनी लिमिटेड के रीजनल बिजनेस हेड, नॉर्थ श्री निर्मल लोबो, तनिष्क के नॉर्थ-2 के रीजनल बिजनेस मैनेजर गुरप्रीत सिंग, नॉर्थ-3 के रीजनल बिजनेस मैनेजर अरूण कुमार एवं नॉर्थ-1 के रीजनल बिज़नेस मैनेजर मुनीष चावला ने नए स्टोर का उद्घाटन किया। अपने नए स्टोर के शानदार शुभारंभ की खुशी को ग्राहकों के साथ बांटते हुए तनिष्क ब्रांड ग्राहकों को आभूषणों की हर खरीदारी के साथ सोने के सिक्कों’ का मुफ्त उपहार दे रहा है। शोरूम मालिक अनुराग बंसल ने बताया कि पहले दिन ग्राहकों की भारी भीड़ रही है।