आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र एटीएम लूटने वाले बदमाशों से देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 3 बदमाशों को पकड़ लिया है। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
23 और 24 दिसंबर की रात तोरा चौकी से 400 मीटर की दूरी पर लगे टाटा इंडिकैश बैंक के एटीएम को बदमाश उखाड़ कर ले गए थे। इसमें 8 लाख रुपय थे। एसएसपी ने बदमाशों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई थी। देर रात क्राइम ब्रांच और एसओजी को सूचना मिली कि बदमाश चौकी क्षेत्र में ही आए हुए हैं। पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए चेकिंग शुरू कर दी। जैसे ही बदमाश आए पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश जाहुल के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे और उसके दोनों साथियों को पकड़ लिया। बदमाशों के नाम सद्दाम, जाहुल, नासिर हैं। बदमाशों के पास से पुलिस ने पांच लाख 26 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। अभी दो बदमाश फरार बताए जा रहे हैं। शेष रकम उन्हीं के पास बताई जा रही है।