आगरा। सिकंदरा क्षेत्र स्थित एक व्यापारी के फ्लैट में जुए की महफिल सजती थी। 500 रुपये प्रति व्यक्ति जुआ खेलने की फीस ली जाती थी। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर सात जुआरी पकड़े हैं।
इंस्पेक्टर सिकंदरा आनंद कुमार शाही को सूचना मिली थी कि देहली गेट निवासी राजू अग्रवाल का शास्त्रीपुरम में फ्लैट है जहां जुए की महफिल सजती है। उन्होंने फ्लैट पर दबिश दी। पुलिस को देख भगदड़ मच गई। पुलिस द्वारा सात जुआरी पकड़ लिए गए। फ्लैट को राजू अग्रवाल ने अलीगढ़ निवासी ललित कुमार गर्ग को किराए पर दे रखा था। ललित यहां चाय की पत्ती का काम करता है। जांच में सामने आया कि वह 500 रुपये प्रति व्यक्ति जुआ खिलाने के नाम पर लेता था। दोपहर से लेकर रात तक यहां जुआ चलता था।