आगरा। सिकंदरा थाना पुलिस ने ईरानी गैंग के 6 लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने उनके ऊपर 10 आपराधिक घटनाओं का अनावरण किया है। साथ ही पुलिस ने काफी मात्रा में चोरी का माल भी बरामद किया है।
इंस्पेक्टर सिकंदरा बलवान सिह को सूचना मिली कि गुरुद्वारा पुल के पास कुछ लोग चोरी का माल खरीदने और बेचने के लिए आए हुए हैं। पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर 6 लोगों को पकड़ लिया। इनके पास से लूट और टप्पेवाजी का काफी माल बरामद किया गया। पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने 10 घटनाएं कबूल की। पकड़े गए लोगों के नाम इमरान, हुसैनी, खेबर, मोहम्मद, बरकत, मोहम्मद सैयद हैं। इंस्पेक्टर बलवान सिंह ने बताया कि हुसैनी कर्नाटक, बेंगलुरु, मुंबई से भी बांछित चल रहा है। छात्रों को पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर बलवान सिंह के साथ एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित, सर्विलांस प्रभारी सचिन धामा, एसआई देवव्रत पांडे, निशामक त्यागी, नीरज कुमार आदि शामिल रहे।