- ऋषि चौहान
एटा। आज दोपहर शुरू हुई बेमौसम वर्षा ने किसान और उम्मीदवार दोनों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। ठंड में बढ़ोतरी हुई है। वर्षा में नहाई ठंड के तेवर आक्रामक हो गए हैं। तेज हवा से सर्दी और बढ़ गई है।
जिन प्रत्याशियों ने अपना दैनिक कार्यक्रम डोर टू डोर गांव में जनसंपर्क का लगा रखा था, उनका कार्यक्रम भी आज चौपट हो गया है। बेमौसम बारिश के चलते किसानों की मुसीबत बढ़ी है। अब जब अकेला एक पखवाड़े के बाद कटाई को तैयार था। आज की बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की उम्मीदों पर तो सारा पाठ किया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के विपरीत आज सुबह खांसी धूप खिली थी लेकिन 12:00 बजते ही आसमान पर बादल गहराने लगे और देखते ही देखते बारिश शुरू हो गई। इसी बारिश के दौरान ओलों की 14 ने ही तंबाकू और लाह की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है।
कल धूप खेलने के कारण मौसम सुहावना हो चला था। बावजूद इसके आज बारिश ने ठंड के तेवर और आक्रामक कर दिए हैं। ऐसे में आज दोपहर के बाद भी दिन में अंधेरा छाया हुआ है। उम्मीद है कल तक बारिश अपने और रंग दिखाएगी।
आज ओलावृष्टि का कहर मलावन क्षेत्र और धुमरी क्षेत्र में देखने को मिला, जब फसलों पर ओलावृष्टि होते ही हवाओं के बीच लहा गिर गए और तंबाकू की फसल को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में किसान मौसम की मार से कराह उठा है।