आगरा। सदर थाना पुलिस ने तीन टप्पेबाजों को पकड़ा है। पूछताछ में इनके द्वारा कई घटनाएं कबूल की गई हैं।
बीते कई महीने से कई थाना क्षेत्रों में टप्पेबाजी की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस टप्पेबाजों को पकड़ने के लिए लगी हुई थी। सदर थाना पुलिस को सूचना मिली कि तीन टप्पेबाज नंद टॉकीज के पास टप्पेबाजी करने के लिए आए हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों की शिनाख्त कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सुनील, सत्यनारायण और पिंटू बताए। तीनों ने बताया कि हम लोग टप्पेबाजी करते हुए भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनसे पैसे ऐंठ लेते हैं। सत्यनारायण ने बताया कि 22 फरवरी को शहजादी मंडी में पीएनबी बैंक पर एक व्यक्ति अपने रुपए निकालने आया था। मैंने उसे बातों में लगा कर उसे चार लाख रुपये की कागज की गड्डी देते हुए एक लाख 30 हजार रुपये ले लिए। इनको पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार दहिया, एसआई अमन कुमार, एसआई अनुज कुमार, कांस्टेबल सुशील कुमार आदि शामिल रहे।