आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक एटीएम को तोड़कर उसमें से कैश लूटने की कोशिश की गई है। सुबह एटीएम को टूटा देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और बैंक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने कैश सुरक्षित बताया है।
करकुंज पर केनरा बैंक की शाखा के बाहर एटीएम है। आज सुबह जब लोग वहां पैसा निकालने पहुंचे तो देखा एटीएम टूटा पड़ा था। यह देख भेज समझ गए कि रात में बदमाश आए थे। सूचना पर इंस्पेक्टर बलवान सिंह फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। इंस्पेक्टर ने बैंक अधिकारियों को भी सूचना दे दी। बैंक अधिकारियों ने आकर एटीएम चेक कर बताया कि कैश उसमें सुरक्षित है। यह सुनने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। इंस्पेक्टर बलवान सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज देखकर बदमाशों का सुराग लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।