आगरा। हरीपर्वत थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। थाना पुलिस ने तीन ऐसे शातिर लोगों को पकड़ा है, जो नकली नोट छाप कर उन्हें मार्केट में चलाते थे। तीनों के पास से भारी मात्रा में नकली नोट भी बरामद हुए हैं।
इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार को सूचना मिली थी कि टीपी नगर के पास कुछ शातिर लोग आने वाले हैं। वह नकली नोट बनाकर उन्हें बाजार में चलाते हैं। सूचना पर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने फोर्स के साथ चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस को जिस गाड़ी का नंबर मिला था उस गाड़ी में तीन लोग बैठे हुए थे। इनके नाम कमल प्रताप निवासी फिरोजाबाद, नीलकमल निवासी फिरोजाबाद, मनीष पुत्र ताजगंज हैं। पुलिस ने गाड़ी की चेकिंग की तो उसमें से भारी मात्रा में नकली नोट मिले। पुलिस ने तीनों से पूछा यह पैसे कहां से आए हैं तो उन्होंने बताया कि हम कलर प्रिंटर से नकली नोट बनाते हैं। कई महीने से बाजार में उन्हें चला रहे हैं। तीनों के पकड़े जाने पर एसपी सिटी विकास कुमार ने इंस्पेक्टर हरीपर्वत की पीठ थपथपाई। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि तीनों के पास से 1,95,000 रुपए के नकली नोट बरामद हुए हैं।