आगरा। बनियान में डिवाइस लगाकर एमबीबीएस के छात्र परीक्षा में नकल कर रहे थे। नकल करते पकड़े जाने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने देर रात तक उनके खिलाफ f.i.r. नहीं कराई है। आखिर विश्वविद्यालय प्रशासन f.i.r. क्यों नहीं करा रहा है। इस बात को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
एमबीबीएस कोर्स की विश्वविद्यालय के आईईटी में परीक्षाएं चल रही हैं। आज फाइनल ईयर के सप्लीमेंट छात्रों की परीक्षा थी। परीक्षा के दौरान एक छात्र कुछ बड़बड़ाता हुआ नजर आया। परीक्षक ने उसके पास जाकर उसकी तलाशी ली तो उसकी बनियान में डिवाइस रखी हुई थी। परीक्षक ने निदेशक प्रोफेसर वीके सारस्वत को सूचना दी। प्रोफेसर वीके सारस्वत ने सभी छात्रों की तलाशी ली तो दो और छात्रों की बनियान में डिवाइस सिली हुई मिली। आईईटी के बाहर से खड़े होकर कोई उन्हें प्रश्नों के उत्तर बता रहा था। हैरानी की बात तो यह है कि छात्रों के नकल में पकड़े जाने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन f.i.r. नहीं करा रहा है, जबकि पूर्व में उसने एफआइआर कराई थी। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन नहीं उठा। परीक्षा में जो छात्र नकल में पकड़े गए हैं। वह एफएच कॉलेज के हैं।
पीआरओ प्रोफेसर प्रदीप श्रीधर ने बताया कि एफआईआर कब होगी। इस बात की जानकारी परीक्षा नियंत्रक ही दे सकते हैं। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षाओं के दौरान काफी सख्ती बरती जा रही है। आज सख्ती का ही नतीजा था कि 3 छात्र पकड़े गए।