आगरा। हरीपर्वत थाना पुलिस और एसओजी ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। वह डिमांड के अनुसार बाइकों की रैकी करने के बाद चोरी करने के लिए भीड़ भाड़ वाली जगह चुनते थे। जैसे ही वाहन स्वामी दूर पहुंच जाता था। वाहन चोरी कर लेते थे।
पुलिस उपायुक्त नगर सूरज राय ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों से आठ बाइक, 12 बाइक के स्पेयर पार्ट्स, बाइक की टंकी, साइलेंसर एवं अन्य स्पेयर पार्ट्स बरामद किए हैं। इस गैंग से मिले स्पेयर पार्ट्स के आंकलन के अनुसार, करीब 20 बाइक का अनुमान लगाया जा रहा है, जो पुलिस ने बरामद की है। उन्होंने कहा कि वाहन चोरी एक ऐसा अपराध है, जो सीधे व्यक्ति को प्रभावित करता है। आमतौर पर यह अपराध नजर नहीं आता है, बस विक्टिम ही इस अपराध को जान सकता है। डीसीपी सिटी ने बताया कि इन बदमाशों पर कई मुकदमे पंजीकृत हैं। इस गैंग के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। डीसीपी सिटी ने बताया पकड़े गए बदमाशों का नाम बृजमोहन, जितेंद्र और कमल हैं।