आगरा। रविवार को आगरा में कोरोना का बड़ा बम फूटा। एक साथ 28 मरीज संक्रमित निकले हैं। यह देखने के बाद जिले भर में खलबली मच गई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी अलर्ट हो गए हैं। वह चेकिंग कर लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक करते नजर आ रहे हैं।
एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है। आगरा में हर रोज चंद मरीज निकल रहे थे। रविवार को एक साथ 28 लोग कोरोना संक्रमित निकले। यह स्थिति तब है जब टेस्टिंग कम हो रही हैं। इधर एक साथ 28 लोगों के संक्रमित निकलने से खलबली मच गई है। पुलिस बाजारों में राउंड लेकर लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक कर रही है।