हाथरस। मतदान के दौरान आज सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नोंखेल निवासी कृष्णा यादव के सिर में गोली लगी है। उसे गंभीर अवस्था में अलीगढ़ भेजा गया है। वह भाजपा से जुड़ा हुआ था।
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिकंदराराऊ सुरेंद्र सिंह, एसएसओ अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए थे। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि मौके से पुलिस ने एक पिस्टल और खोखा का बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव रोहई में पथराव की एक घटना में एक व्यक्ति का सिर फट गया। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि चंदपा क्षेत्र के गांव रोहई में शांति व्यवस्था कायम है और पुलिस बल मौके पर मौजूद है।