नई दिल्ली. तेल कंपनियों ने एक दिन बाद आज फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में 80-80 पैसों की वृद्धि कर दी है. ऐसे में एक सप्ताह के अंदर ही पेट्रोल और डीजल के दाम में 2.40-2.40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि कर दी गई है.इसके कारण महंगाई का तडका लगना तय है.
गौरतलब है कि पांच राज्यों के विधानसभाओं के चुनाव के कारण करीब 135 दिनों तक पेट्रो पदार्थों के दाम नहीं बढ रहे थे. इससे पहले केंद्र और राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी कर आम लोगों को काफी राहत दी थी लेकिन चुनावी नतीजों के बाद यह माना जा रहा था कि इनके दामों में वृद्धि की जाएगी. इस बीच रूस और यूक्रेन की जंग के कारण दुनिया भर में क्रूड ऑयल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो गई है.