आगरा। डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय का 86 वां दीक्षांत समारोह कल है। समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर व्यवस्थाएं भी देखीं।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय का 86 वां दीक्षांत समारोह कल सुबह 10:00 बजे से जेपी सभागार में आयोजित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा दीक्षांत समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल समारोह की अध्यक्षता करेंगी। कुलपति ने बताया कि
शैक्षिक सत्र 2019-20 के लिए आयोजित होने वाले इस दीक्षान्त समारोह में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के कुल 1,04,320 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। दीक्षांत समारोह समाप्त होने के पश्चात कल शाम तक ही विश्वविद्यालय के डिजिलॉकर अकाउंट में यह सभी उपाधियां विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध होंगी और अगले 10 दिनों के अंदर एक अभियान चलाकर सभी महाविद्यालयों को यह उपाधियां वितरित कर दी जाएंगी , जहां से विद्यार्थी इन्हें निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। कुलपति ने यह भी बताया विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब विद्यार्थियों को संबंधित शैक्षिक सत्र की उपाधियां दीक्षांत समारोह संपन्न होने के 10 दिन के अंदर ही उपलब्ध करा दी जाएंगी। शैक्षिक सत्र 2019 20 हेतु आयोजित होने वाले इस दीक्षांत समारोह में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 88.6 है, जो अपने आप में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
शैक्षिक सत्र 2020 21 में 534992 विद्यार्थियों की परीक्षा हुई थी और लगभग 98% पाठ्यक्रमों का परिणाम घोषित किया जा चुका है। अब शीघ्र ही विश्वविद्यालय इस सत्र के दीक्षांत समारोह का आयोजन करने की योजना भी बना रहा है।
राजभवन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में वर्ष 2016 से लेकर आगामी सत्रों की लगभग 350000 उपाधियां संबंधित महाविद्यालयों में एक अभियान चलाकर पहुंचा दी गई है और यह प्रक्रिया अभी भी चल रही है ।