आगरा। शुक्रवार को शमसाबाद रोड पर एक ऑटो में एक वाहन ने टक्कर मार दी इसके बाद ऑटो पलट गया। ऑटो के पलटने से कई लोग घायल हो गए। एक घायल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर उसके गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और जाम लगा दिया।
राजपुर चुंगी से शुक्रवार को करीब चार बजे एक टेंपो 5-7 सवारी लेकर शमसाबाद के लिए निकला। दिगनेर पर टैंपू में पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इसके बाद टेंपो पलट गया। टेंपो पलटने के बाद चीख-पुकार मच गई। पीछे से आ रहे राहगीरों ने घायलों को बाहर निकाला। इसमें गोधन सिंह(65) की मौत हो गई थी। गौधन सिंह की मौत की सूचना जब उनके परिजनों और ग्रामीणों को मिली तो वह मौके पर पहुंच गए और जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर एसपी सिटी विकास कुमार, सीओ सदर राजीव कुमार सिंह थानाध्यक्ष रकाबगंज राकेश कुमार, इंस्पेक्टर सदर प्रमोद कुमार पवार, इंस्पेक्टर ताजगंज ओम हरि बाजपेई पहुंच गए और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।